सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के करहिया में पिकनिक मनाने जा रहे बिजली परियोजना के कर्मियों की कार खाई में चली गई। इससे उसमें सवार दो युवा कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लैंको बिजली परियोजना के पांच कर्मी कार से नए साल पर पिकनिक मनाने मंगलवार की करीब ढाई बजे रेणुकूट की तरफ जा रहे थे। उनकी कार जब करहिया के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जाकर पलट गई। इससे उसमें परियोजना के फील्ड ऑपरेटर रवि शंकर राय (30) निवासी सस्तौल, बीजरौली थाना तिसौता जिला वैशाली बिहार व सत्येंद्र कुमार यादव (32) निवासी जिगनी, सोनौली मरकरा थाना खुखुन्दू जिला देवरिया की मौत हो गई।
सत्येंद्र परियोजना में एक्सक्यूटिव के पद पर कार्यरत थे। वाहन चला रहे सिद्धनाथ तिवारी, अभिनव सिंह व विनय शर्मा घायल हो गए। पुेिलस ने तीनों को ले जाकर शक्तिनगर स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना के बाद अनपरा थाने पर परियोजना के अधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में कर्मी पहुंच गए। घटना को लेकर लैकों परियोजना में नववर्ष पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लैंको बिजली परियोजना के पांच कर्मी कार से नए साल पर पिकनिक मनाने मंगलवार की करीब ढाई बजे रेणुकूट की तरफ जा रहे थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat