मुंबई: विराट कोहली की टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 6 विकेट की हार का सामना करना पड़ा है. अपेक्षाओं के विपरीत कीवी टीम ने मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों ही क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को करारी हार के लिए मजबूर कर दिया. अपने करियर के 200वें मैच में शतकीय पारी खेलने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली के हाथ निराशा लगी.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में 8 विकेट पर 280 रन बनाए, लेकिन इस स्कोर को न्यूजीलैंड टीम ने महज चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. कीवी टीम की इस जीत में रॉस टेलर और टॉम लाथम हीरो साबित हुए, जिन्होंने 80 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद चौथे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की. जहां लाथम ने जहां नाबाद शतक (103 रन )जमाया, वहीं रॉस टेलर 95 रन बनाकर मैच के अंतिम क्षणों में पेवेलियन लौटे. लाथम ने हेनरी निकोलस के साथ मिलकर कीवी टीम की जीत की औपचारिकता पूरी की.
दबाव अब टीम इंडिया पर है. सीरीज शुरू होने के पहले टीम इंडिया को सीरीज में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन टीम आज की हार के बाद 0-1 से पिछड़ गई है. ऐसे में दूसरे मैच में उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.
न्यूजीलैंड विकेट पतन: 48-1 (मुनरो, 9.3), 62-2 (विलियमसन, 12.3), 80-3 (गुप्टिल, 17.2), 280-4 (टेलर, 48.5)
भारत का विकेट पतन: 16-1 (धवन, 3.2), 29-2 (रोहित, 5.4), 71-3 (जाधव, 15.2), 144-4 (कार्तिक, 28.4), 201-5 (धोनी, 40.6), 238-6 (पंड्या, 45.3), 270-7 (विराट, 49.2), 280-8 (भुवनेश्वर, 49.6)
Suryoday Bharat Suryoday Bharat