नई दिल्ली : एके मित्तल के इस्तीफे के बाद रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन अश्विनी लोहानी बना दिए गए हैं। एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहनी की नियुक्ति का औपचारिक आदेश कर दिया गया है। एक सप्ताह में दो बड़े रेल हादसों के बाद बुधवार को ही रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है। मित्तल ने अपना इस्तीफा रेल मंत्री को सौंप दिया है।
इस सारी जद्दोजहद के बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफे की पेशकश की है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के हादसे का शिकार होने की वजह से 22 लोगों की जान चली गई थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
