नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी।
मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए पीएमओ ने कहा, ”पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।” तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात है। वह सोमवार को दिल्ली पहुंची थीं।
प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ और आनंद शर्मा से मुलाकात की। उनका कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और विपक्षी दलों के कई अन्य नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की, और आबादी के अनुसार राज्य को और कोविड टीके उपलब्ध कराने की उनसे अपील की।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को पेगासस मुद्दे पर विचार विमर्श करने तथा उच्चतम न्यायालय की अगुवाई में जांच कराने का फैसला करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए
Suryoday Bharat Suryoday Bharat