भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान पिछले काफी समय से टीम से बाहर हैं, लेकिन एक फेसबुक पोस्ट के कारण वे फिर चर्चा में हैं. इरफान ने मंगलवार को अपने फेसबुक पर अपनी पत्नी के साथ फोटो डाली. जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया. पठान ने फोटो डालते हुए लिखा कि ये लड़की एक मुसीबत है. फोटो में इरफान और उनकी पत्नी सफा बेग एक गाड़ी में बैठे हुए दिख रहे हैं. सफा फोटो में अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रही हैं. आपको बता दें कि सफा सऊदी अरब की एक मॉडल हैं.
फोटो डालने के बाद लोगों ने इरफान को खूब खरी-खोटी सुनाई. लोगों ने कमेंट किया, तुम्हें अपनी पत्नी को हमेशा ही ढक कर रखना चाहिए, एक मुस्लिम होने के नाते उनके हाथ और चेहरा छुपा होना चाहिए. कई लोगों ने कहा कि आज हाथ और चेहरे को खुला रखा है, कुछ दिनों बाद हिजाब पहनना भी भूल जाएंगी. कई लोगों ने कहा कि इस तरह की तस्वीर डालना इस्लामिक धर्म का मजाक बनाना है. (कमेंट फेसबुक पोस्ट में देखें)
Suryoday Bharat Suryoday Bharat