
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला जिले के ऐतिहासिक काली देवी मंदिर में बेअदबी की कथित कोशिश की मंगलवार को निंदा की और कहा कि पंजाब में नफरत की राजनीति घुसपैठ कर रही है। सिद्धू ने जोर दिया कि विभाजनकारी तत्व ‘पंजाबियत’ के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को कभी नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे।
कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘पंजाब में डर, ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति घुसपैठ कर रही है। माता काली देवी मंदिर में बेअदबी की कोशिश निंदनीय है। विभाजनकारी तत्व ‘पंजाबियत’ के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को कभी नष्ट नहीं कर सकेंगे। सार्वभौमिक भाईचारा और सभी धर्मों के लिए सम्मान हमारा कवच है।
पटियाला में सोमवार को एक युवक को काली देवी मंदिर में बेअदबी की कथित कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, ‘आप’ नेता अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित कई नेताओं ने घटना की निंदा की थी। मंगलवार को भाजपा की पंजाब इकाई के महासचिव सुभाष शर्मा काली माता मंदिर का दौरा करेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat