
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह को बृहस्पतिवार को भदौड़ और चमकौर साहिब सीटों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, भदौड़ सीट से चन्नी को आप के प्रत्याशी लाभ सिंह उगोके ने 37,558 मतों से शिकस्त दी है।
वहीं चमकौर साहिब सीट से मौजूदा मुख्यमंत्री को आप के चरणजीत सिंह ने 7942 मतों से पराजित किया है। कांग्रेस ने अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने के वाले चन्नी को दो सीटों से उतारा था लेकिन वह एक भी सीट से चुनाव नहीं जीत पाए। पार्टी को अमरिंदर सिंह को हटाने और किसान आंदोलन का भी फायदा नहीं मिला।
कांग्रेस ने 117 सदस्यीय विधानसभा में नौ सीटें जीती हैं और नौ अन्य पर आगे चल रही है। आप ने अबतक 62 सीटों पर जीत दर्ज कर साधारण बहुमत हासिल कर लिया है और 30 अन्य सीटों पर आगे चल रही है। पंजाब में प्रचंड बहुमत से वह अगली सरकार बनाएगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat