
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में आज पचांयत चुनाव के तीसरे चरण लिए मतदान हो रहे हैं। इस दौरान फिरोजाबाद और मिर्जापुर में बवाल भी हो गया। मिर्जापुर में पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल हो गया।
उग्र ग्रामीणों ने पहले पोलिंग बूथ पर पथराव किया फिर वहां मौजूद एसडीएम और सीओ की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिरोजाबाद के नगला प्रद्युम्न में मतदान के दौरान सुबह फायरिंग हुई और पथराव किया। पीठासीन अधिकारी समेत कई कर्मचारियों के वाहन कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
फिरोजाबाद के नगला प्रद्युम्न में मतदान के दौरान सुबह फायरिंग हुई और पथराव किया। पीठासीन अधिकारी समेत कई कर्मचारियों के वाहन कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।
पुलिस को लाठी चलानी पड़ी। कई राउंड फायर की सूचना पर डीएम चंद्र विजय सिंह और एसएसपी अजय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।
मिर्जापुर में पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी वोटिंग को लेकर बवाल हो गया। उग्र ग्रामीणों ने पहले पोलिंग बूथ पर पथराव किया फिर वहां मौजूद एसडीएम और सीओ की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एडीएम ने किसी तरह हालात को काबू में किया। फिलहाल दोबारा मतदान शुरू हो चुका है। विंध्याचल के घमहापुर गांव में घटना हुई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat