ब्रेकिंग:

नोबेल विजेता राष्ट्रपति पर पूर्व मिस कोस्टा रिका ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

सैन जोस: पूर्व मिस कोस्टारिका ने नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति ऑस्कर एरिआस सांचेज के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई है। ऑस्कर पर एक ही हफ्ते के अंदर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली यह दूसरी महिला हैं। फेसबुक ने एंटरटेन्मेंट को सर्मिपत अपने एक पेज में बृहस्पतिवार को शिकायत की एक फोटो प्रकाशित की जिसमें कहा गयेा कि 2015 में एरिआस ने अपने घर में उसे पकड़ा, जकड़ा और उसकी मर्जी के खिलाफ उसका चुंबन लिया। अभियोजकों ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि उन्हें एरिआस सांचेज के खिलाफ नई शिकायत प्राप्त हुई है। यह यौन शोषण के अपराध से जुड़ी है।

अब तक कम से कम पांच महिलाएं उन पर इस प्रकार के आरोप लगा चुकी हैं। गौरतलब है कि एरिआस दो बार देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं और मध्य अमेरिका में गृह युद्ध समाप्त कराने में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें 1987 में नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था। ऑस्कर पर एक ही हफ्ते के अंदर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली यह दूसरी महिला हैं। फेसबुक ने एंटरटेन्मेंट को सर्मिपत अपने एक पेज में बृहस्पतिवार को शिकायत की एक फोटो प्रकाशित की जिसमें कहा गयेा कि 2015 में एरिआस ने अपने घर में उसे पकड़ा, जकड़ा और उसकी मर्जी के खिलाफ उसका चुंबन लिया। अभियोजकों ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की कि उन्हें एरिआस सांचेज के खिलाफ नई शिकायत प्राप्त हुई है।

Loading...

Check Also

राज्यमंत्री असीम अरुण ने सर्वाेदय विद्यालय, इटौरा के अंतरराष्ट्रीय गोल्ड एवं सिल्वर विजेताओं का किया सम्मान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वाेदय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com