
अशाेक यादव, लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई का अग्निपथ की स्कीम पर सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा है कि नोटबंदी की तरह ये भी फैसला है।
मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि केन्द्र की अग्निपथ नई सैन्य भर्ती स्कीम देश की सुरक्षा व फौजी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान से जुडी होने के बावजूद भाजपा नेतागण जिस प्रकार से अनाप-शनाप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं वह घोर अनुचित। जनता में भ्रम व सेना के लिए मुश्किलें पैदा करने वाली संकीर्ण राजनीति तुरन्त बंद हों।
देश को अचंभित करने वाली नई ’अग्निपथ’ सैन्य भर्ती योजना, सरकार द्वारा नोटबन्दी व तालाबन्दी आदि की तरह ही, अचानक व काफी आपाधापी में थोपी जा रही है, जिससे प्रभावित होने वाले करोड़ों युवा व उनके परिवार वालों में खासा आक्रोश है। सरकार इनके प्रति भी अहंकारी रवैये से बचे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat