ब्रेकिंग:

नोएडा के जलालपुर गांव 20 से अधिक लोगों की मौत, ग्रामीण बोले-प्रशासन नहीं ले रहा संज्ञान

नोएडा। उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। नये मामले सामने आने के साथ ही मरीजों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है कोरोना ने शहर के शहरों में तबाही मचाने के बाद अब गांवों का रुख किया है।

नोएडा के ग्रेनो वेस्ट के जलालपुर गांव में पिछले 10 से 15 दिनों में 6 महिला समेत 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक दिन में दो जवान बेटों की मौत के बाद पिता सदमे में है और मां बार-बार बेहोश हो रही है।

पिता एक बेटे को मुखाग्नि देकर आया तो दूसरा घर में मृत मिला। मौत की वजह बुखार बताई गई है। गांव के लोगों का आरोप है कि लगातार हो रही मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन मामले का संज्ञान नहीं ले रहा है।

सोमवार से शनिवार तक यूपी में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या

सोमवार को 21331
मंगलवार को 20463
बुधवार को 18125
गुरुवार को 17775
शुक्रवार को 15747
शनिवार को 12547

Check Also

उप्र और उत्तराखंड की महिला अग्निवीर मिलिट्री पुलिस भर्ती रैली 18 फरवरी को लखनऊ में होगी आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / देहरादून : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड, रिक्रूटिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com