
अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए सरकार द्वारा अब स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र के नासिक से 847 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी शनिवार की सुबह लखनऊ रवाना हुई।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि रेलगाड़ी सुबह दस बजकर 20 मिनट पर नासिक रोड रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।
अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, ‘ सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए करीब 847 यात्री रेलगाड़ी में सवार हुए। विशेष रेलगाड़ी में 17 कोच हैं।
नासिक से एक मई को जिन दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के रवाना होने की योजना थी, उनमें से केवल एक रेलगाड़ी मध्य रेलवे ने भोपाल के लिए चलाई जो 300 प्रवासी मजदूरों को लेकर रेलगाड़ी शुक्रवार की रात रवाना हुई थी और शनिवार की सुबह भोपाल पहुंची।’
Suryoday Bharat Suryoday Bharat