
अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों से 28 मई को संवाद करेंगे। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने समस्त जिलाधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारियों को इस संबंध में तैयारी के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्राम पंचायतों के गठन तथा ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ की कार्यवाही मंगलवार से शुरू हुई है। शपथ की कार्यवाही बुधवार को संपन्न हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने शपथ के बाद 28 मई को साढ़े तीन बजे जूम वेबिनार के जरिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से संवाद का फैसला किया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat