
मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन की सूचना पाकर प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता आ गये। राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए सजे पार्टी कार्यालय पर जब कार्यकर्ता पहुंचे तो पता चला कि आज उन्हें कार्यालय में प्रवेश नहीं मिलेगा। वहां खड़े कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह लखनऊ के रहने वाले हैं, लगभग प्रतिदिन कार्यालय पर आते हैं लेकिन आज उन्हें भी अंदर जाने से रोक दिया गया। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि जिनका नाम अंदर से लिख कर आ रहा है हम उन्हीं को प्रवेश दे रहे हैं। प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों के अलावा अन्य किसी को बिना अनुमति पार्टी कार्यालय में अनुमति नहीं है। इस दुर्व्यवस्था से कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी कुछ लोगों से अपनी सुविधानुसार मिल ले रहे हैं लेकिन आम कार्यकर्ता गेट से निहार कर रह जा रहा है। मीडिया को एयरपोर्ट पर जाकर नड्डा के आगमन कबर करने का बार-बार मैसेज आ रहा है लेकिन प्रेस से मिलने का कोई संदेश नहीं दिया गया है। इसके पहले भी भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता आये तो मीडिया विभाग ने कुछ चुनिंदा समाचार चैनलों, एजेंसियों व अखबारों के प्रतिनिधियों से मिलवा कर नेताओं को नौ-दो ग्यारह करवा दिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat