सोनभद्र। नक्सल प्रभावित नगवां से सटे बिहार व चंदौली के बार्डर पर गत दिनों असलहा धारियों की हुई चहलकदमी के बाद पुलिस विभाग पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है। इस इलाके में लगातार कांबिग अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियों को वहीं पर दफन किया जा रहा है। एडीजी जोन वाराणसी पीवी रामाशास्त्री के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से कांबिग किया। अधिकारियों ने जंगल क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर गली-गली भ्रमण किया और भयमुक्त माहौल का अहसास कराया। लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और मतदान करने की अपील की।
उनकी समस्याएं जानने के बाद सोलर पंप का पानी पिया और बच्चों से सवाल पूछा। एडीजी जोन वाराणसी के आने की सूचना पर सुबह ही पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल इलाके में पहुंच गए। सबसे पहले सिलहट सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। वहां जवानों से रूबरू हुए, फिर कांबिग अभियान चलाया गया। जंगल में मिले राहगीरों व चरवाहों से कुशलक्षेम पूछा। नगवां गांव के गली-गली घूमकर पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा के संबंध पूछा। पेयजल व बिजली की समस्या होने की बात ग्रामीणों ने बताया तो उन्होंने समस्या का समाधान संबंधित विभाग से कराने का आश्वासन दिया।
गांव में लगे सोलर पंप के पानी बोतल में भरवाया और पानी का स्वाद लिया। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों से सवाल पूछे। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। मांची थेाने में सलामी दी गई। उन्होंने कहा कि किसी इलाके में नक्सल गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं। हर जगह नजर रखी जा रही है। इस दौरान एएसपी ऑपरेशन अरुण कुमार दीक्षित, सीओ नक्सल अभिनव यादव, सीओ सदर राहुल मिश्रा, सीआरपीफ के सहायक कमांडेंट राकेश पांडेय, अभिषेक चौधरी आदि शामिल थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat