
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘शिक्षा क्षेत्र पर बजट का प्रभाव’ विषय पर एक वेबिनार में कहा कि बजट शिक्षा क्षेत्र के पांच पहलुओं पर केन्द्रित है, जिसमें गुणवत्ता का सार्वभौमिकरण, कौशल विकास और अंतर-राष्ट्रीयकरण शामिल है। वैश्विक महामारी के इस समय में ‘डिजिटल कनेक्टिविटी’ ने हमारी शिक्षा व्यवस्था को बचाए रखा है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ई-विद्या, वन क्लास वन चैनल, डिजिटल लैब, डिजिटल यूनिवर्सिटी, जैसी शैक्षिक अवसंरचनाएं युवाओं की बहुत मदद करने वाली हैं। मातृभाषा में शिक्षा बच्चों के मानसिक विकास से जुड़ी है। अनेक राज्यों में स्थानीय भाषाओं में चिकित्सा और प्रौद्योगिकी शिक्षा की पढ़ाई शुरू हो चुकी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat