
अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव दरअसल चुनाव नहीं बल्कि ‘लोकतांत्रिक क्रांति’ होगी।
अखिलेश ने एक ट्वीट में कहा “आज की विघटनकारी, रूढ़िवादी और नकारात्मक राजनीतिक सत्ता के विरुद्ध एकजुट हुए शोषित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, अपमानित दलित, वंचित, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं की नई राजनीति जन्म ले रही है।”
उन्होंने ट्वीट में दावा किया कि, “वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं बल्कि लोकतांत्रिक क्रांति होगी।” उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं और सपा अध्यक्ष बार-बार अपने बयानों में यह दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी 403 में से कम से कम 350 सीटें जीतेगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat