
राहुल यादव, लखनऊ/नई दिल्ली। शनिवार (दिनांक 17.10.2020) से 02001/02002 नई दिल्ली-हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन होगा। 02002 नई दिल्ली- हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली से प्रात: 05.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 02.25 बजे हबीबगंज पहुँचेगी । वापसी दिशा में 02001 हबीबगंज -नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल हबीबगंज से दोपहर 03.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.55 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी । दोनों दिशाओं में यह रेलगाड़ी दिनांक 17.10.2020 से चलेगी । उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि मार्ग में यह रेलगाड़ी मथुरा जं0, आगरा छावनी, मुरैना, ग्वालियर, झाँसी, ललितपुर और भोपाल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat