
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना संक्रमित हो गए है। मंगलवार को उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए उनके संपर्क में आए लोगों से जांच कराने के अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने खुद को एक घर में ही क्वारंटीन कर लिया है।
दरअसल, नितिन गडकरी ने मंगलवार को ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। सभी आवश्यक प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहा हूं। मैंने खुद को अलग कर लिया है और घर में ही क्वारंटीन में हूं। इसके बाद ट्वीट में ही उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की।
बताते चलें कि इससे पहले सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वह भी फिलहाल अपने आवास पर ही क्वारंटीन में हैं। आज दिल्ली के आर्मी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने उनकी जांच की थी और बताया था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat