
लखनऊ। दिल्ली दंगों पर नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है। राजधर्म पालन करने की सीख देने पर कल कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा था कि कांग्रेस राजधर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम बंद करे।
केंद्रीय मंत्री का बयान सामने आने के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने पलटवार किया है। शनिवार सुबह कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि ‘कानून मंत्री कांग्रेस से कहते हैं कि प्लीज, हमें राजधर्म न सिखाएं।
हम कैसे आपको सिखा सकते हैं मंत्री महोदय। जब आपने गुजरात में वाजपेयी जी की नसीहत नहीं सुनी, आप हमें क्यों सुनेंगे। सुनना, सीखना और राजधर्म का पालन करना आपके मजबूत बिंदुओं में से एक नहीं है।
दरअसल साल 2002 में जब गुजरात में दंगे भड़के थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उस वक्त के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधर्म का पालन करने को कहा था. गुजरात दंगों में सैकड़ों लोग मारे गए थे.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat