ब्रेकिंग:

ध्वनि और निखिल का गाना ‘वास्ते’ ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

ध्वनि भानुशाली और निखिल डिसूजा के गाए हुए गीत ‘वास्ते’ ने यूट्यूब पर सौ करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। गाने के कम्पोजर तनिष्क बागची गाने को दिए लोगों के प्यार से अभिभूत हैं। ध्वनि ने रविवार को इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को साझा किया है। ध्वनि ने गाने को सफल बनाने के लिए दर्शकों व श्रोताओं का शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने एक वीडियो साझा कर इसके कैप्शन में लिखा है, “‘वास्ते’ ने मेरी जिंदगी बदल दी। सभी को शुक्रिया। हैशटैगवास्ते हैशटैगवनबिलियन।” अपनी खुशी को जाहिर करते हुए तनिष्क कहते हैं, “मुझे जितना भी प्यार मिला है, उसके लिए मैं बहुत विनम्र हूं। वास्ते की मेरे दिल में एक खास जगह है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने एक ऐसा गाना बनाया है, जो देश के युवाओं के दिलों में गूंजे, लेकिन जिस तरह से इसने रिकॉर्ड तोड़ा है, वह अभिभूत कर देने वाला है।” इससे पहले, इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फोनेटोग्राफिक इंडस्ट्री द्वारा इस रोमांटिक गाने को साल 2019 का सर्वश्रेष्ठ गाना करार दिया गया। आईएफपीआई एक संगठन है, जो दुनिया भर में रिकॉर्डेड म्यूजिक इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करता है।

Loading...

Check Also

“अपने फैन्स के लिए मेरी तरफ से तोहफा”: साई दुर्गा तेज के ‘असुरा आगमन’ ग्लिम्प्स ने मचाई धूम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ‘हनुमान’ के मेकर्स ने मेगा सुप्रीम हीरो साई दुर्गा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com