ब्रेकिंग:

धनतेरस के मौके पर सोना हुआ महंगा , 40 रुपए बढ़कर 32,690 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ

नई दिल्लीः  ‘धनतेरस’ के मौके पर फुटकर कारोबारियों और आभूषण विक्रेताओं की सांकेतिक लिवाली से सोमवार को सोना 40 रुपए बढ़कर 32,690 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। लोगों में यह मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना-चांदी आदि खरीदने से समृद्धि आती है। धनतेरस को उत्तर भारत और पश्चिमी भारत में काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्वर्ण बाजारों में नरमी का रुख रहा जिससे यहां घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी पर कुछ अंकुश लग गया। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि हीरे और सोने के आभूषणों को बनाने के शुल्क पर छूट की पेशकश के साथ ही कई तरह के अन्य प्रोत्साहनों से दिन के कारोबार में बिक्री 20 प्रतिशत अधिक रही और बाद में इसमें और तेजी की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार के मौके पर ‘सोना’ और ‘चांदी’ के सिक्कों में भारी लिवाली देखी गई। उन्होंने कहा कि सोने की कीमतें करीब 6 साल के उच्चतम स्तर पर हैं।राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 40-40 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32,690 रुपए और 32,540 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। शनिवार को इसमें 20-20 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,900 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिर्वितत रही। एमसीएक्स के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 22 रुपए अथवा 0.09 प्रतिशत घटकर 31,723 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत भी 10 रुपए की तेजी के साथ 39,540 रुपए प्रति किग्रा हो गई लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों के अनुरूप चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 183 रुपए की हानि के साथ 38,637 रुपए प्रति किग्रा रह गई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोमवार को सोना 0.04 प्रतिशत घटकर 1,232.70 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 0.14 प्रतिशत गिरकर 14.80 डॉलर प्रति औंस रह गई। इस बीच सोने की कीमत पिछले वर्ष के धनतेरस के मुकाबले 1,890 रुपए अथवा छह प्रतिशत बढ़ गई जबकि चांदी 1,470 रुपए अथवा 3.5 प्रतिशत नीचे रही है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ ने गांधीनगर- जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं देखीं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com