
मुंबई। साउथ के सुपर स्टार धनुष हॉलीवुड की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। दमदार फाइट सीक्वेंस के साथ धनुष फिर एक बार सोशल मीडिया पर आग लगा दी हैं। एक्टर का डेयरिंग लुक और एक्शन सीन्स देख फैंस उनकी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ही धनुष ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था। सोशल मीडिया पर इस लुक को उनके चाहने वालों ने आग की तरह वायरल कर दिया था। द ग्रे मैन सिनेमा पर 15 जुलाई को दस्तक देगी, तो वहीं नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म 22 जुलाई को स्ट्रीम होगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat