WI vs IND: भारत के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के शुक्रवार से जमैका में शुरू हो रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. दूसरे मैच के लिए घोषित टीम में तेज गेंदबाज मिगुएल कमिंस की जगह ऑलराउंडर कीमो पॉल को शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा कि टखने में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे कीमो पॉल चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
वेस्टइंडीज की अंतरिम चयन समिति ने विकेटकीपर जेहमर हैमिल्टन को भी टीम के साथ बरकरार रखने का फैसला किया है. एंटिगा में खेले गए पहले मैच में भारत ने मैन ऑफ द मैच और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (102) के शतक के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (7 रन पर 5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान वेस्टइंडीज को 318 रन से करारी मात दी थी. मैच की दूसरी पारी में विंडीज टीम 100 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली और अपने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप मैच में 60 अंक हासिल कर लिए.
इस प्रकार है दूसरे टेस्ट के लिए घोषित विंडीज टीमः
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शेमर ब्रूक्स, जान कैंपबेल, रोस्टन चेज, रकहीम कोर्नवाल, जेहमर हैमिल्टन, शेनन गैब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, कीमो पाल और केमार रोच.
दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए घोषित विंडीज टीम से बाहर हुए मिगुएल कमिंस, कीमो पॉल को मिला मौका
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat