गोण्डा। जिले में मसकनवा-बभनान मार्ग पर दो अलग-अलग हुए एक्सीडेंट में एक की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। अम्बेडकर कालोनी के पास पहली घटना बाइक से बाइक की हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी तथा दो लोग घायल हो गये। दूसरी घटना गांधी सर्विस स्टेशन पेट्रोल पम्प के पास हुयी। अनियंत्रित बाइक सवार गुमटी से टकरा गये जिसमें दोनों घायल हो गये। चौकी प्रभारी जितेन्द्र यादव ने घायलों को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। शनिवार की रात बभनान-मसकनवा मार्ग पर एक मोटर साइकिल सवार मनकापुर जा रहा था। पेट्रोल पम्प के पास गुमटी से टकरा गया। कविन्द्र पुत्र कामता और सुभाष पुत्र मस्त राम छपिया घायल हो गये।
दूसरी घटना फार्म हाउस के पास हुई। तीन लोग अपाची गाड़ी से बभनान की तरफ से मसकनवा की ओर आ रहे थे। तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पटरी पर खड़ी एक बाइक और ठेले से टकरा गयी। देखते ही देखते काफी भीड़ लग गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मसकनवा, आरक्षी जय प्रकाश और गंगा दीन ने घायलों को उपचार के लिये सी एच सी पहुंचाया। जिसमें दिनेश यादव पुत्र जोखू निवासी ग्राम तेंदुवारानीपुर की मौत हो गयी। मुसऊ पुत्र मुरली और गोविंद घायल हो गये। एस ओ बृजेन्द्र पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजेा गया है। ये तीनों एक बाइक से तेज गति से जा रहे थे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पहले ठेले से फिर पटरी पर खड़ी बाईक से टकरा कर गिर पड़े।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat