
बद्रीनाथ और कर्ण प्रयाग के पूर्व विधायक और राज्य विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुसूया प्रसाद मैखुरी का कोरोना से निधन हो गया। .
वह 67 वर्ष के थे। मैखुरी 2012 में कर्ण प्रयाग से विधायक बनने के बाद उत्तराखंड विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बने।
कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि उन्हें कुछ समय पहले कोरोना हो गया था। परिजनों ने इलाज के लिए देहरादून मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया था।
पूर्व विधायक के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ह्रदयेश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत तमाम लोगों ने दुख जताया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat