ब्रेकिंग:

देशभर में हर मिनट कोरोना के 62 से ज्यादा मामले, हर घंटे 44 से ज्यादा मौतें

अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में बेकाबू हो चुका है। हर एक मिनट के अंदर कोरोना वायरस के 62 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और घर घंटे 44 से ज्यादा लोगों को कोरोना की वजह से जान गंवानी पड़ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले 24 घंटों में यानि शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 90629 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिनट के लिहाज से देखें तो हर मिनट 62.93 मामले बैठ रहे हैं।

देश में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा अब बढ़कर 4113808 हो गया है।

कोरोना की वजह से मौतों के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह और भी ज्यादा डरा रहा है।

बता दें स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 1065 लोगों की जान गई है।

यानि हर घंटे 44.37 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ रही है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 लाख के पार, विश्व में दूसरे स्थान पर भारत

अब तक जहां देश में कोरोना की वजह से कुल 70626 लोगों की मौत हो चुकी है।

तो पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 73642 लोंग ठीक हो चुके हैं।

यानि हर मिनट 51.14 लोग ठीक हो रहे हैं। कोरोना से संक्रमित होने के बाद 31.80 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

और रिकवरी रेट 77.32 प्रतिशत है।

शनिवार को देश में 10.92 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और कुल कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 4.88 करोड़ को पार कर चुका है।

कुल कोरोना टेस्टिंग में 8.23 प्रतिशत लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 2.70 करोड़ के पार पहुंच गया है।

अब तक दुनियाभर में कोरोना की वजह से 8.83 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

हालांकि पूरी दुनिया में 1.91 करोड़ से ज्यादा लोंग इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

दुनियाभर में कोरोना के सबसे अधिक मामलेअमेरिका में हैं।

जहां पर 64.31 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

1.92 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

इसके बाद ब्राजील में 41.23 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं।

1.26 लाख से ज्यादा की जान जा चुकी है।

रूस में भी 10.20 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं।

17 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com