बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर कभी भी अपने फैशन से फैंस को निराश नहीं करती हैं। कपूर सिस्टर्स को अच्छे से पता है कि फैशन गेम को हर समय टाॅप पर कैसे रखते हैं। जहां बेबो अपने अनोखे स्टाइल से हमेशा चर्चा में रहती हैं। वहीं लोलो भी इस मामले में कम नहीं हैं। करिश्मा चाहे फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं। वीरवार रात इन दोनों बहनों को रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया। इस दौरान करीना ब्लैक कलर की शाॅर्ट ड्रेस में बेहद हाॅट दिखीं। मिनिमल मेकअप,खुले बाल उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्राउन बैली और ब्लैक पर्स कैरी किया था।
वहीं लोलो की बात करें तो वह टाॅप और जींस में स्टनिंग दिखीं। सटबल मेकअप, रेड लिपस्टिक उनके लुक को पफेक्ट बना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक स्लिंग बैग कैरी किया था। दोनों ने रेस्टोरेंट के बाहर जमकर पोज दिए। कपूर सिस्टर्स की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसदं कर रहे हैं। काम की बात करें तो करिश्मा की बात करें तो वह आल्ट बालाजी की वेब सीरीज मेंटलहुड में नजर आने वाली हैं। वहीं करीना की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग खत्म की है। इसमें उनके साथ इरफान खान और राधिका मदान हैं। इसके अलावा वह आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त में दिखेंगी।
देर रात फ्रेंड्स संग डिनर करने पहुंची कपूर सिस्टर्स, तस्वीरों में दिखा स्टनिंग लुक
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat