
अभिनेत्री मंदिरा बेदी और उनके नर्दिेशक पति राज कौशल ने चार साल की बच्ची को गोद लिया है और उसका नाम तारा बेदी कौशल रखा है। बेदी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की तस्वीर साझा की। जिसमें उनका नौ साल का बेटा वीर भी दिखाई दे रहा है।
बेदी ने लिखा, वह हमारे पास आई है। ऊपर वाले के आशीर्वाद की तरह। हमारी नन्हीं सी बिटिया तारा। उसकी आंखें तारों की तरह चमकती हैं। अपने वीर की बहन। आभारी और आनंदित हूं।
बेदी ने बताया कि बच्ची इस साल 28 जुलाई को उनके परिवार का हस्सिा बनी थी। राज कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ह्यह्यअंतत: परिवार पूरा हुआ।ह्णह्ण मंदिरा और कौशल की शादी 14 फरवरी, 1999 को हुई थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat