लखीमपुर-खीरी। नीमगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक सेल्समैन के साथ सशस्त्र बदमाशों ने लूटपाट की।
जानकारी के अनुसार, मुंडिया गांव के निवासी विनोद कुमार पुत्र शिवप्रसाद शराब की दुकान उमरपुर क्रेशर के सामने है। वह दुकान को बंद करके अपने घर मुडिया गांव जा रहे थे। तभी उमरपुर व मुडिया गांव के बीच रास्ते में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर पांच हजार रुपए की नकदी व दुकान के दैनिक बिक्री का रजिस्टर लूट कर फरार हो गए। लूट का विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट भी की गई। जिसकी सूचना भुक्तभोगी ने तत्काल रात में ही 100 नंबर डायल को भी सूचना दी। पुलिस पहुंचने से पहले ही बदमाश मौके से ही फरार हो गए।
घटना की सूचना दूसरे दिन लिखित तहरीर नीमगांव पुलिस सेल्समैन विनोद कुमार के द्वारा दी गयी है। इस घटना सम्बंध में जानकारी लेने पर प्रभारी निरीक्षक पान सिंह ने बताया कि हमारे थाना क्षेत्र मे ऐसी कोई वारदात नहीं हुई है। और न ही हमे इस घटना के विषय कोई जानकारी नहीं है, जबकि वादी के द्वारा लूट व मारपीट की तहरीर थाने में दी गई है, फिर भी नीमगांव पुलिस लूट व चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं से लगातार अपना पल्ला झाड़ने में लगी हुई है, लेकिन लूट व चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है और पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खडा कर रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat