
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.05 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, लगातार पांचवें दिन भी संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में दूसरी लहर के दस्तक देने के बाद से यह 24वां दिन है, जब संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।
अप्रैल-मई में दिल्ली महामारी की दूसरी लहर से बेहद प्रभावित थी। बुलेटिन में बताया गया कि अब तक 14.12 लाख लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और फिलहाल 351 मरीजों का उपचार चल रहा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat