देश की राजधानी दिल्ली में हवा के प्रदूषित होने की वजह से जनता ही नहीं सरकार और सुप्रीम कोर्ट भी चिंतित है। प्रदूषण को और जहरीला ना होने के लिए केंद्र और केजरीवाल सरकार दिनों दिन निर्देश जारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में बीती गुरुवार रात तक एयर पलूशन एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। अभी तक एयर क्वॉलिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। बीती रात नौ बजे दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 409.9 तक पहुंच गया था। जो काफी खतरनाक है। जिसमें इंसान को सांस लेने में बहुत दिक्कत होती है। जानकारी के लिए बता दें कि गाजियाबाद को छोड़कर आस पास के इलाकों में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। बता दें की गुरुवार सुहब दिल्ली के लोधी रोड इलाके में प्रदूषण सूचकांक पीएम 2.5 पर 214 और पीएम 10 पर 283 दर्ज किया गया था। जो कि रात होते होती काफी तेजी से बढ़ गया।
जानें प्रदूषण फैलने की वजह
प्रदूषण फैसने के पीछे कई कारण है जैसे वाहन, बिल्डिंगों का निर्माण, धूल, डस्ट, पराली, बम पटाखे आदि। रिपोर्ट के मुताबिक, 28 फीसदी भारी वाहन जैसे ट्रक और ट्रैक्टर से सबसे ज्यादा 9 फीसदी प्रदूषण फैलता है।
दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचे Pollution से सरकार परेशान, जानें प्रदूषण फैलने की वजह
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat