ताखा । तहसील ताखा में तहसीलदार के क्रिया कलापों से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने आज दसवें दिन भी कार्य बहिष्कार किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि तहसीलदार की कार्य प्रणाली शासन के मंशा के विपरीत है। प्रदेश सरकार भ्र्ष्टाचार मुक्त शासन देने की बात करती है । यहां तहसील में कोई भी काम बिना पैसे के नही होता है। यहां खुलेआम पैसा की दम पर हर काम होता है सभी लोग जानकर देखकर इस ओर अनदेखी किये हुए है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि अभी तो ज्ञापन देकर सभी अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराया है।
राजस्व विभाग ने सक्रीयता दिखाते हुए श्मशान की भूमि कराई कब्जा मुक्त, लोगों ने काफी राहत महसूस की
जिसमे उपजिलाधिकारी ताखा जिलाधिकारी राजस्व बोर्ड राजस्व मंत्री तथा मुख्य मंत्री को को अवगत करा चुके है। यादव ने कहा कि अभी तहसीलदार के न्यायालय का कार्य बहिष्कार कर हड़ताल की जा रही है। आज हड़ताल का दसवां दिन है। अभी दो तीन दिन और देखना है फिर आगे बड़े आंदोलन की रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। यहां से जब तक तहसीलदार को हटाकर उन पर लगे आरोपों की जांच नही कराई जाएगी तब तक यह आंदोलन अनवरत चलेगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat