लखनऊ। राजधानी में आये दिन दबंगों के हौसले बुलंद देखने को मिल रहे हैं जिसके आगे पुलिस पस्त नजर आ रही है। ऐसी ही एक घटना गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट की है। जहां आधा दर्जन दबंगों ने एक बुजुर्ग कृष्ण कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी। बुजुर्ग को पीटते हुए पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रही है। जिसके बाद ही पीड़ित बुजुर्ग ने सीएम योगी और पुलिस मुखिया डीजीपी ओपी सिंह से न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अलकनंदा अपार्टमेंट में दबंगो की दबंगई सामने आई है। दबंग युवकों ने बुजुर्ग कृष्ण कुमार की बुरी तरह से पिटाई की है और यह पुरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि सोसाइटी कोशाध्यक्ष कृष्ण कुमार के मेंटेनेंस के पैसे मांगने पर दबंगो ने उसकी पिटाई की है। बता दें कि 64 वर्षीय पीड़ित कृष्ण कुमार स्टेट बैंक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। एसएसपी के आदेश पर गोमतीनगर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि अब एफआईआर वापस लेने का बुजुर्ग दंपत्ति पर दबंग लोगों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। जिसके बाद ही पीड़ित ने सीएम और डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat