
एजेन्सी : थाईलैंड में बच्चों के डे-केयर सेंटर में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें 22 बच्चों समेत 34 लोगों के मरने की सूचना मिली है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- हमलावर ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. वह पूर्व पुलिस अफसर बताया जा रहा है. इस घटना से थाईलैंड के लोग दहशत में हैं.पुलिस ने एक बयान में कहा कि बंदूकधारी एक पूर्व पुलिस अधिकारी था. थाईलैंड में गन ऑनरशिप की दर कुछ अन्य देशों की तुलना में अधिक है. अवैध हथियार भी यहां आम हैं. बता दें कि थाईलैंड में इस तरह की बड़ी गोलीबारी की घटना कम ही होती हैं, लेकिन 2020 में भी एक प्रोपर्टी डील से नाराज सैनिक की चार स्थानों पर की गई फायरिंग में कम से कम 29 लोग मारे गए थे और 57 लोग घायल हो गए थे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- हमलावर ने भी खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. वह पूर्व पुलिस अफसर बताया जा रहा है. इस घटना से थाईलैंड के लोग दहशत में हैं.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat