
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को संत रविदास की जयंती पर उनकी जन्म स्थली सीर गोवर्धनपुर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने संत रविदास के गुरु के चरणों में शीश झुकाया और गुरु चरणों की वंदना के बाद प्रसाद ग्रहण किया और गुरु की महिमा का भी बखान किया।
इसके पूर्व जब मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर बीएचयू हेलीपैड पर उतरा तो वहां पहले से मौजूद भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह कार से सीर गोवर्द्धन के लिए रवाना हो गए। इसके पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ पहले भी चार बार संत रविदास जन्म स्थली आ चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने सुबह सीर गोवर्धन पहुंचने के बाद संत रविदास की प्रतिमा को नमन करने के साथ ही विधि पूर्वक गुरु की वंदना और पूजन के बाद रैदासिया संत निरंजन दास से भी मिलने पहुंचे और संत को नमन किया। गुरु चरणों की वंदना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसाद ग्रहण किया और गुरु की महिमा का भी बखान किया। मंदिर परिसर में लगभग आधा घंटे तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे और दर्शन पूजन के साथ ही संत निरंजनदास से विचार विमर्श के साथ ही लंगर हाल जाकर लंगर और प्रसाद का भोग भी लगाया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat