ब्रेकिंग:

त्योहारी सीजन में E-tailers ने की बंपर कमाई, कर डाली तीन अरब की बिक्री

नई दिल्ली: त्योहारों के सीजन में इस बार ई-टेलर्स ने जमकर कमाई की है। बता दें कि अमेजन और फ्लिपकार्ट की अगुवाई में ई-टेलर्स (इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन के जरिए खुदरा सामान बेचने वाला) ने 29 सितंबर से लेकर चार अक्टूबर के बीच महज छह दिनों में कुल तीन अरब (करीब 19,000 करोड़ रुपये) की कुल बिक्री की है। इस आंकड़े का जिक्र मंगलवार को एक रिपोर्ट में किया गया। बेंगलुरू की रिसर्च कंपनी रेडसीयर कंसल्टेंसी ने बताया कि इन छह दिनों की बिक्री में वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन की हिस्सेदारी 90 फीसदी रही। बता दें कि त्योहारी सीजन की बिक्री के पहले संस्करण में जोर पकड़ी खरीदारी को देखते हुए उम्मीद की जाती है । अमेजन और फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन बिक्री छह अरब डॉलर (39,000 करोड़ रुपये) तक जा सकती है। रेडसीयर कंसल्टिंग के संस्थापक व CEO अनिल कुमार ने कहा, ‘चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल के बावजूद त्योहारी सीजन के पहले दौर में रिकॉर्ड तीन अरब डॉलर की खरीदारी हुई है, जिससे ऑनलाइन खरीदारी के प्रति उपभोक्ताओं में तेजी के रुझान का संकेत मिलता है।’ इस आंकड़े का जिक्र मंगलवार को एक रिपोर्ट में किया गया। बेंगलुरू की रिसर्च कंपनी रेडसीयर कंसल्टेंसी ने बताया कि इन छह दिनों की बिक्री में वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन की हिस्सेदारी 90 फीसदी रही।

Loading...

Check Also

छठ पर्व पर लखनऊ मंडल में यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष तैयारियाँ, मण्डल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : छठ पर्व पर लखनऊ मंडल में यात्रियों की सुविधा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com