ब्रेकिंग:

तो क्या दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो सकता है ?

नई दिल्ली : चर्चा है कि दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो सकता है. इस समझौते के तहत आप 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. हालांकि आप से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में किसी भी सूरत में आम आदमी पार्टी गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस समय पार्टी का सबसे मजबूत और इकलौता राज्य दिल्ली ही है ऐसे में वह इसको दूसरे के साथ कैसे बांट सकती है. पार्टी अरविंद केजरीवाल सरकार के कामकाज के आधार पर दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.आपको बता दें शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों की घोषणा कर दी है. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार रही आतिशी मारलेना को पूर्वी दिल्ली सीट का प्रभारी बनाया गया है. पार्टी प्रवक्ता दिलीप पांडेय को उत्तर पूर्वी दिल्ली,पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को चांदनी चौक का प्रभार दिया गया है. पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे युवा नेता राघव चड्ढा को दक्षिणी दिल्ली जबकि कुछ समय पहले बीजेपी से AAP में आये गुग्गन सिंह रंगा को उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है.

दिल्ली की 7 में से 5 सीटों के प्रभारी नियुक्त हो गए हैं जबकि बाकी बचे 2 भी जल्द घोषित होंगे. ये प्रभारी ही असल में संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं.  ये नियुक्तियां करते हुए पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि ‘पार्टी को दिल्ली में बूथ स्तर पर मज़बूत करने के लिए इनको प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है.

Loading...

Check Also

त्यौहारों पर पश्चिम मध्य रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंध व्यवस्था लागू

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com