
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी खुद दी है।
उन्होंने फिल्म से अपने लुक की एक फोटो शेयर कर लिखा कि आपके लिए एक ऐसी महिला की प्रेरक कहानी लेकर आए हैं, जिसने आसमान पर राज करने का फैसला किया है। ‘तेजस’ दशहरा के मौके पर 05 अक्टूबर 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”
गौरतलब है कि कंगना फिल्म तेजस में वायु सेना की पायलट तेजस गिल की भूमिका में है। यह फिल्म सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बन रही है। इसकी कहानी भी सर्वेश ने ही लिखी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat