
नई दिल्ली। राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस की शांता छेत्री ने मेघालय में हिंदू समुदाय को अल्पसंख्यक घोषित करने और उन्हें अपने शिक्षण संस्थान संचालित करने की अनुमति देने की मांग की है। छेत्री ने शुक्रवार को राज्यसभा में यह मामला उठाते हुए कहा कि मेघालय में हिंदू समुदाय अल्पसंख्यक है।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय को मेघालय सरकार के लिए आदेश जारी करना चाहिए कि हिंदू समुदाय को राज्य में शिक्षण संस्थान अनुमति चलाने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में हिंदू समुदाय अल्पसंख्यक है और केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में इन राज्यों में हिंदू समुदाय को सक्षम समुदाय घोषित करने की इच्छा व्यक्त की है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat