
चेन्नई। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते पिछली रात को तमिलनाडु में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। कई इलाकों में 20.4 सेमी से अधिक बारिश होने की संभावना बताई गई।
इन जिलों में चेन्नई, तिरुवल्लुर, रानीपेट, वेल्लोर, सलेम, कल्लाकुरिची, तिरुपट्टूर और तिरुवन्नमलई शामिल हैं। साथ ही तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी है। कई इलाकों की सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है और लोग उसी पानी से होकर निकलने पर मजबूर हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat