राहुल यादव, लखनऊ। राज्य सरकार द्वारा फ्रीज्ड महगाई भत्ता-महगाई राहत 1 जुलाई से बहाल करने के निर्णय पर टालमटोल करने से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों शिक्षकों एवं पेंशनर्स मे निराशा एवं आक्रोश का भाव बढ़ रहा है। इसके मद्देनजर इनके शीर्ष प्रतिनिधि संगठन उ.प्र.कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने महासंघों, परिसंघों, संघों के शीर्ष पदाधिकारियों की कल 14 अगस्त को अपरान्ह 4 बजे आनलाइन गूगल मीट पर महत्वपूर्ण आपात बैठक बुलाई है जिसमें विचार विमर्श कर आंदोलनात्मक कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी। समन्वय समिति के समन्वयक अमरनाथ यादव एवं प्रवक्ता बी.एल.कुशवाहा ने कहा कि पिछले वर्ष जब भारत सरकार ने जनवरी 2020 से डीए-डीआर फ्रीज करने की घोषणा की थी तो उ.प्र.की योगी सरकार ने तत्काल तेजी दिखाते हुये दूसरे दिन ही प्रदेश मे फ्रीजिंग का शासनादेश जारी कर दिया था और अब जब भारत सरकार ने पिछली 22 जुलाई को ही बहाली का आदेश कर दिया है तब भी राज्य सरकार अब तक टालमटोल कर रही है। जुलाई का भुगतान अगस्त मे हो जाना था अभी तक शासनादेश नहीं होने से सितम्बर मे मिलने पर भी संशय बना हुआ है। इस काम मे योगी सरकार की तेजी नहीं दिख रही है। एक तरफ बेतहाशा बढ़ती महगाई ऊपर से डीए-डीआर बहाली मे विलम्ब से कर्मचारी शिक्षक पेंशनर परेशान हाल व आक्रोषित हैं। राज्य सरकार की उदासीनता पर राज्य कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस.पी.सिंह अध्यक्ष कमलेश मिश्रा कार्य.अध्यक्ष एस.पी.त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डा.आर.पी.मिश्र,फील्ड कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक रामेश्वर प्रसाद पांडेय सह-संयोजक रेनू शुक्ला, जल संस्थान कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह सिशोदिया महामंत्री राजेन्द्र यादव,स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री चन्द्र शेखर, दैनिक वेतन श्रमिक संविदा महासंघ के महामंत्री राम भजन मौर्या, मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह महामंत्री पुनीत त्रिपाठी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह यादव अशोक सिंह, आईसीडीएस सुपरवाइजर्स संघ की महामंत्री शशिकांता, वाणिज्य कर मिनि.स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह कमल दीप यादव जे.पी.मौर्या, जिला पंचायत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी महामंत्री संदीप श्रीवास्तव, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के अध्यक्ष राधा रमण मिश्र महामंत्री अम्बा प्रसाद शर्मा प्रवेश कुमार, सिंचाई विभाग मिनि. संघ के अध्यक्ष रामलाल यादव महामंत्री मयंक सिंह, लोनिवि मिनि. संघ के अफीफ सिद्दीकी, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री बाबूलाल वर्मा ओ.पी.त्रिपाठी आ.सी.उपाध्याय सहित तमाम पदाधिकारियों ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुये कल की बैठक मे आंदोलन का निर्णय लेने की बात कही है।
Check Also
प्रयाग जंक्शन पर माघ मेला “बसंत पंचमी’ के अवसर पर व्यवस्थाओं का मण्डल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, सुनील …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat