
अशाेक यादव, लखनऊ। शाहजहांपुर पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने तिलहर विधानसभा में प्रभावी मतदाता से संवाद किया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख होगा कि जब 10 मार्च को दोपहर तक चुनाव के परिणाम आ जाएंगे तब शाम तक मुनव्वर राणा लखनऊ छोड़कर जा रहे होंगे, तब मुझे बहुत दुख होगा। योगी 10 मार्च को यूपी के दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे।
आगे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी इसबार भी चुनाव जरूर जीतेगी। मुनव्वर राणा ने ऐसा कहा है कि अगर बीजेपी की सरकार बनेगी तो वे उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे तो निश्चित रूप से बीजेपी जीतेगी। अगर कहा है तो छोड़ना तो पड़ेगा ही।
उसके बाद दिनेश शर्मा ने प्रभावी मतदाता के साथ संवाद करके तिलहर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सलोना कुशवाहा को जिताने की अपील की। इसके बाद उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने डोर टू डोर वोट भी मांगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat