हरिद्वार: चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन से जा रही गर्भवती महिला ने लक्सर रेलवे स्टेशन पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी कर दी। उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के अंतिम गांव निवासी संतोष कुमार यादव चंडीगढ़ में कार्य करता है। उसका छोटा भाई अंकित यादव व पत्नी पुष्पा यादव भी उसी के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं। पुष्पा के गर्भवती होने के कारण परिवार के लोग उसके घर पर सही देखभाल करने के इरादे से उसे लेकर अपने गांव जा रहे थे। बुधवार की शाम जैसे ही चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन से घर के लिए रवाना हुए तो रुड़की स्टेशन से ट्रेन के चलते ही पुष्पा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
लक्सर पहुंचते-पहुंचते पुष्पा की तबीयत और ज्यादा गड़बड़ा गई। इस पर पति व देवर ने उसे लक्सर में ट्रेन से नीचे उतार लिया तथा स्टेशन मास्टर को पूरी जानकारी दी। इस पर स्टेशन मास्टर ने उन्हें सरकारी अस्पताल जाने की सलाह देते हुए एंबुलेंस बुलाने के लिए फोन भी कर दिया, लेकिन एंबुलेंस आने से पहले ही पुष्पा ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद परिवार के लोग उन्हें लेकर सरकारी अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
ट्रेन से जा रही गर्भवती महिला ने रेलवे स्टेशन पर दिया बच्चे को जन्म
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat