
टोक्यो ओलंपिक के अधिकारियों ने कहा कि स्थगित हुए इन खेलों के साथ अपना करार एक साल के लिये बढाने पर सभी 68 घरेलू प्रायोजकों के साथ सहमति बन गई है। जापान के घरेलू प्रायोजक स्थानीय परिचालन बजट में तीन अरब 30 करोड़ डॉलर का योगदान दे रहे हैं।
अधिकारियों ने अनुबंध एक साल के लिये बढाये जाने का वित्तीय ब्यौरा नहीं दिया है । उन्होंने कहा कि अभी इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है । जापानी अखबार ‘निक्केइ’ ने इस महीने की शुरूआत में बताया था कि 15 ‘ गोल्ड पार्टनर’ एक एक करोड़ डॉलर का अतिरिक्त योगदान देंगे । इनमें कैनन, फुजित्सू, मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप शामिल है ।
कोरोना महामारी के आर्थिक दुष्परिणाम झेल रहे प्रायोजक भी योगदान दे रहे हैं जिनमें एएनए एयरलाइन और जापान एयरलाइंस शामिल है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat