
नई दिल्ली। राहुल द्रविड़ ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ ने मंगलवार को टीम इंडिया के कोच पद के लिए अप्लाई किया है।
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि हां, राहुल द्रविड़ ने आज औपचारिक रूप से आवेदन किया है क्योंकि यह समय सीमा का आखिरी दिन है। एनसीए में गेंदबाजी कोच पारस माम्ब्रे और फील्डिंग कोच अभय शर्मा पहले ही आवेदन कर चुके हैं। उनका आवेदन सिर्फ एक औपचारिकता थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat