
बेगूसराय। देश में इन दिनों लाउडस्पीकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बीजेपी के मिशन हनुमान चालीसा पर हमला बोला है और कहा है कि पूरे देश में हनुमान चालीसा का पाठ ठीक नहीं है।
मांझी ने कहा कि, भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। वहीं लाउडस्पीकर विवाद पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का बिहार सरकार को भी पालन करना चाहिए और सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही लाउडस्पीकर लगाए जाएं। मंदिर-मस्जिद हर जगह ये नियम लागू होना चाहिए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat