ब्रेकिंग:

जियो ने खोई अपनी रफ्तार, सस्ते 4जी स्मार्टफोन की जल्द हो सकती है एंट्री

रिलायंस जियो के नए ग्राहक जोड़ने की गति अब धीमी पड़ गई है, जिस वजह से कंपनी को अपना सस्ता स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करना पड़ सकता है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दावा ICICI सिक्यॉरिटीज ने किया है।

कई रिपोर्ट्स से यह संकेत मिल चुके हैं कि कंपनी गूगल के साथ मिलकर सस्ता 4जी डिवाइस लाने की तैयारी कर रही है, हालांकि सप्लाई चेन की समस्या के चलते इसमें समय लग रहा है। 

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में भारती एयरटेल 38 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स जोड़े थे जबकि इसी अवधि में रिलायंस जियो सिर्फ 15 लाख ग्राहक जोड़े। यह लगातार दूसरा महीना था, जब एयरटेल का यूजर बेस Jio की तुलना में तेजी से बढ़ा है।

सितंबर में एयरटेल का वायरलेस यूजर बेस मासिक दर के हिसाब से 1.17 फीसदी बढ़कर 32.66 करोड़ और जिया का वायरलेस यूजर बेस मासिक दर के हिसाब से 0.36 फीसदी बढ़कर 40.41 करोड़ हो गया। 

ऐसा कहा जा रहा है कि जियो अपने सस्ते स्मार्टफोन के जरिए जियोफोन यूजर्स और अन्य कंपनियों के फीचर फोन यूजर्स को स्मार्टफोन पर माइगेट कराने की कोशिश करेगी। कंपनी ‘Jio एक्सक्लूसिव’ फोन को वीवो के साथ पार्टनरशिप के जरिए ला सकती है और मॉडल का नाम Vivo Y1s हो सकता है। रिपोर्ट की मानें तो इस फोन की कीमत 8000 रुपये से कम हो सकती है। 

एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यह एक लॉक्ड हैंडसेट होगा जिसमें सिर्फ जियो सिम काम करेगा। यह फोन खरीदने पर ग्राहकों को डिस्काउंट, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, शॉपिंग बेनिफिट्स और वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसी सुविधाएं भी मिल सकती हैं।

Loading...

Check Also

BBAU के शोधकर्ताओं को मिला ‘एआई सक्षम रोग पहचान चिकित्सा उपकरण’ पर भारतीय पेटेंट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के शोधकर्ताओं ने स्वास्थ्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com