ब्रेकिंग:

जापान में कोरोना वायरस को रोकने के लिए इमरजेंसी लागू, देश में अब तक 2 लाख 60 हजार से अधिक मामले

जापान ने कोरोना वायरस के प्रसार पर रोकथाम के लिए आपात स्थिति की घोषणा की है। हालांकि पहले दिन जनजीवन सामान्य रहा और ट्रेनों में मास्क पहने लोगों की भीड़ दिखी। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने रेस्तरां में कामकाज के समय में कटौती करने और लोगों से घर से काम करने की अपनी अपील दोहराई। सुगा ने पत्रकारों से कहा, ”हम लोग इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। लोगों के सहयोग से हमें हर कीमत पर इस मुश्किल स्थिति से निकलना होगा।”

देश में आपात स्थिति शुक्रवार से लागू हो गई और सात फरवरी तक जारी रहेगी। इसके तहत रेस्तरां और बार को रात आठ बजे बंद करने की बात कही गई है। साथ ही लोगों से कहा गया है कि वे घरों में रहें और भीड़ में नहीं जाएं। यह तोक्यो और उसके पास के इलाकों सैतामा, चीबा और कानागावा में लागू रहेगा। प्रधानमंत्री सुगा ने कहा कि देश के हर हिस्से में संक्रमण के मामलों में खासी वृद्धि हुई है। जापान में अब तक कोविड-19 के 2,60,000 मामले सामने आए हैं और शुक्रवार को 7,500 से अधिक नए मामले आए।

दूसरी ओर, वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप  थमने का नाम नहीं ले रहा है और विश्व भर में अब तक 8.80 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 18.98 लाख मरीज काल का ग्रास बन चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक आठ करोड़ 80 लाख 24 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 18 लाख 98 हजार 259 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

इस बीच, कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.15 करोड़ हो गई है, जबकि 3.65 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों में दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ चार लाख 13 हजार से अधिक हो गया। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ 37 हजार 398 हो गई हो गई, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,50,570 हो गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 79.61 लाख से ज्यादा हो गई है, जबकि इस महामारी से दो लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं, रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 32.97 लाख हो गई है, जबकि 59,628 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में 28.98 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 78,632 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में 27.63 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 66,700 मरीजों की मौत हो चुकी है। इटली में अब तक 22.20 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 77,291 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 20.24 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 51,675 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में 18.86 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं तथा 38,987 लोगों की मौत हुई है।

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com