राजस्थान की जयपुर पुलिस ने बुधवार को तीन अलग-अलग मामलों में 4 आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला शहर के करणी विहार थाना इलाके का है. यहां करणी विहार थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी बाबूलाल मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपी बाबूलाल पर जमीन दिलाने के नाम पर 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

दूसरा मामला गोदाम में चोरी से जुड़ा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है. ओमप्रकाश पर कनकपुरा में गोदाम में चोरी का का आरोप है. पुलिस के अनुसार 2 लाख रुपए सहित गोदाम से आरोपी अपने साथियों के साथ पिकअप में सामान भर कर फरार हो गए थे. तीसरा मामला वाहन चोर गिरोह से जुड़ा है. जयपुर की मुरलीपुरा और वैशाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों को दबोचा गया. पुलिस ने इस कार्रवाई में आरोपियों से चोरी की 3 कार, आधा दर्जन बाइकें बरामद की हैं.
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat